Monday 17 February 2020

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर में मुख्य प्रायोगिक परीक्षा 20फरवरी को निर्धारित किया गया:-

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर में मुख्य प्रायोगिक परीक्षा 20फरवरी को निर्धारित किया गया:-



Information:-
समस्त मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय के बी.एड. प्रथम वर्ष प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रथम मुख्य प्रायोगिक परीक्षा का दिनाँक 20/02/2020 को विषय -SCHOOL  EXPERIENCE AND COMMUNITY WORK (शाला अनुभव व सामुदायिक कार्य ) रखा गया है।

➡ मुख्य प्रायोगिक परीक्षा -2020 होने के कारण मॉडल परीक्षा -2020 की आगे की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है,अगले  माह मार्च में मॉडल परीक्षा की तिथि निर्धारित करके सूचित किया जायेगा..

विशेष नोट:-

➡ १.SCHOOL  EXPERIENCE AND COMMUNITY WORK
के लिए आप को सामुदायिक कार्य और विद्यालय अनुभव के विषय मे पूरा पढना है।
२.🔅इकाई/पाठ योजना
   🔅उन्मुखीकरण डायरी
   🔅प्रतिपुष्टि पत्रिका
   🔅पर्सनल डायरी
  🔅सामुदायिक कार्य
  🔅अवलोकन पुस्तिका
  🔅योग शिक्षा

➡ सभी काॅपी महाविद्यालय प्रायोगिक परीक्षा के दिन लेकर आना अनिवार्य है।

➡ मुख्य प्रायोगिक परीक्षा मे सभी प्रशिक्षार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा आप मुख्य परीक्षा 2020 में फ़ैल हो जाएंगे


➡ जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अभी तक नही दिये है वो 18 फरवरी तक अवश्यरूप से दे देवें अन्यथा आप प्रायोगिक परीक्षा में बैठने से वंचित रह जायेगे...

➡ प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी के लिए एक दिवस क्लास लगने की संभावना है वो आप सभी को व्हाट्सप के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा..

➡ आप सभी बी.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप लोगों का मुख्य प्रायोगिक परीक्षा की तिथि होने के कारण "शैक्षिक भम्रण " को स्थगित की जा रही है जो की आगे की तिथि मे परिवर्तित किया जाना है दिनाँक निश्चित होने पर आप को सूचित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment