Wednesday 25 March 2020

15 अप्रैल तक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के सभी स्नातक/ स्नाकोत्तर की परीक्षा स्थगित किया गया :-

15 अप्रैल तक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के सभी स्नातक/ स्नाकोत्तर की परीक्षा स्थगित किया गया :-

बिलासपुर न्यूज़:- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक , स्नातकोत्तर की सभी परीक्षाओं को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है । परीक्षार्थियों को इसका पालन करते हुए घर में रहकर तैयारी करने कहा गया है। उच्चशिक्षा विभाग के आदेश के बाद परीक्षा विभाग रीशेड्यूल जारी करेगा ।
   https://www.bilaspuruniversity.ac.in/collegenotification.php


      संभाग में स्नातक और स्नाकोत्तर के 56 विषय कोड की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे पहले 31 मार्च तक स्थगित कर दिया था। लेकिन अब पुनः 21 दिन का देशभर में लॉकडाउन आदेश के बाद पुनः 15 अप्रैल तक ताल दिया गया है। इस दौरान 1 अप्रैल से होने वाली बी.एड. की परीक्षा भी अब स्थगित कर दी गई है। परीक्षा विभाग 14 अप्रैल के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगी। गौरतलब है कि सत्र 2019-20 की मुख्य परीक्षा के लिए 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। विश्वविद्यालय और सेमेस्टर की परीक्षा भी स्थगित रहेगी।


आप सभी विश्वविद्यालय के कोई भी इनफार्मेशन जानने के लिए इसको टच कर विश्वविद्यालय के इनफार्मेशन जा सकते है..