Sunday 26 April 2020

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों में जनरल प्रमोशन नही मिल पाएंगी 10 से 15 मई के बीच हो सकती है परीक्षाएं:-

अटल बिहारी  वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों में जनरल प्रमोशन नही मिल पाएंगी 10 से 15 मई के बीच हो सकती है परीक्षाएं:-

Information:-महाविद्यालय मेेेें जनरल प्रमोशन नहीं होगा। उच्च शिक्षा विभाग 10 से 15 मई के बीच विवि की बाकी परीक्षाओं का आयोजन कर सकता है। इस लिहाज से उच्च शिक्षा विभाग तैयारी भी कर रहा है।गौैरतलब है, कि मार्च के पहले सप्ताह से विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं शुरू हो गई थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियातन 20 मार्च के बाद की सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। इसके बाद से छात्रों की निगाहें सरकार के फैसले पर टिकीं हैं।
जनरल प्रमोशन और ऑनलाइन परीक्षा से इनकार:-उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियो की मानें तो विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में इससे पहले कभी जनरल प्रमोशन नहीं दिया गया। स्कूलों में इससे पहले हालांकि आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन 3 मई तक हो गया है, इसलिए अब इसके बाद ही इस पर फैसला होगा।हालांकि जनरल प्रमोशन की संभावना नहीं के बराबर है। अधिकारियों के अनुसार अगर 3 मई को लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा, तब भी 10 से 15 मई के बीच विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। ज्ञात हो कि अटल बिहारी विवि ने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर जनरल प्रमोशन और आनलाइन परीक्षा कराने से इंकार कर दिया है।

3 मई के बाद होगा अंतिम निर्णय:-फिलहाल को जनरल प्रमाेशन के बारे में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन यह संभव भी नहीं लगता। 3 मई के बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।