Wednesday 19 February 2020

इकाई योजना एवं दैनिक शिक्षण योजना (पाठ योजना) की महत्व एवं उद्देश्य:-

इकाई योजना एवं दैनिक शिक्षण योजना (पाठ योजना) की महत्व एवं उद्देश्य:-

इकाई योजना-
’’ इकाई शब्द को शिक्षा के क्षेत्र में लाने का श्रेय प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री हरबर्ट’’ को हैं।

।. एन.एल. वाॅसिंग के अनुसार – ’’इकाई अर्थ पूर्ण परस्पर संबंधित क्रियाओं की वह व्यापक शृंखला हैं। जो विकसित होकर बालकों के उद्देश्यों की पूर्ति करती है। जिसे बालक महत्त्वपूर्ण शैक्षिक अनुभव प्राप्त कर सके और अपने व्यवहारों से वांछित परिवर्तन ला सके।’’

।।. माॅरिसन के मतानुसार – ’’इकाई वातावरण संगठित विज्ञान, कला या आचरण का वह महत्त्वपूर्ण अंग है जिसे सीखने के फलस्वरूप व्यक्तिगत में सामंजस्य आ जाता है।’’


इकाई योजना के कारण –
1. इकाई योजना के प्रारंभ में कक्षा, विभाग, विषय, इकाई का नाम, कालांशों की संख्या, दिनांक की पूर्ति करना है।
2. इकाई योजना से सम्बन्धित प्राप्त उद्देश्यों एवं आपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तनों को लिख देना चाहिए।
3. इकाई से सम्बन्धित शिक्षण बिन्दुओं का विश्लेषण कर देना चाहिए।
4. अब छात्र एवं अध्यापक की शिक्षण क्रियाओं का निर्धारण करना चाहिए।
5. इसके बाद इकाई के अध्यापन का समय आवश्यक शिक्षण सामग्री का उल्लेख करना चाहिए।
6. बालकों में स्वाध्याय प्रवृत्ति के विकास हेतु दिये गये गृह कार्य का विवरण करना चाहिए।
7. उद्देश्यों प्राप्ति से व्यवहारगत परिवर्तन की जाँच हेतु मूल्यांकन विधि व जाँच पत्र का भी उल्लेख करना चाहिए।


इकाई योजना के प्रकार, महत्त्व व गुण –
इकाई योजना दो प्रकार की होती है- 1. पाठ्य वस्तु पर आधारित 2. अनुभव पर आधारित

1. पाठ्य-वस्तु पर आधारित योजना- ये तीन प्रकार की होती हैं –
(अ). प्रकरण पर आधारित – ये वे इकाई योजना है जो किसी प्रकरण या अध्याय पर आधारित होती है।
(ब). सिद्धान्त पर आधारित – ये किसी सूत्र-नियम या सिद्धान्त पर आधारित होती है।
(स). किसी मूल पहलू पर आधारित – बालकों को वातावरण तथा सांस्कृतिक व्यवहार व वास्तविक ज्ञान प्रदान करने हेतु वातावरण या संस्कृति के पहलू के आधार पर होता है।


2. अनुभव आधारित योजना – ये तीन प्रकार की होती है :-
(अ). रुचि पर आधारित – इस प्रकार की योजना बालकों की रुचि पर आधारित होती हैं।
(ब). उद्देश्य पर आधारित – इस प्रकार की योजना का उद्देश्य बालकों को जो प्राप्त करना होता है वह होता है।

(स). आवश्यकताओं पर आधारित – ऐसी इकाई योजना व्यक्तिगत शैक्षिक आवश्यकता पर बनायी जाती है।


पाठ योजना के उद्देश्य ( Lesson Plan objectives)

पाठ योजना के उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं-
1. कक्षा में शिक्षण की क्रियाओं तथा सहायक सामग्री की पूर्ण जानकारी कराना।
2. निर्धारित पाठ्य वस्तु के सभी तत्वों का विवेचन करना।
3. प्रस्तुतीकरण के क्रम तथा पाठ्य वस्तु के रूप में निश्चितता की जानकारी कराना।
4. कक्षा शिक्षण की समय शिक्षक के विस्मृति की संभावना कम होना।
5. शिक्षण अधिगम, सहायक सामग्री के प्रयोग के स्थल,शिक्षण विधि तथा प्रविधियों का निर्धारण करना।

प्रभावी पाठ योजना की विशेषताएं (Features of an Effective Lesson Plan)
1. प्रभावी पाठ योजना एक कक्षा में प्रयोग में आने वाली क्रिया की प्रस्तावित रुपरेखा है।
2. कक्षा में पाठ योजना विधिवत लिखित रूप में होनी चाहिए।
3. पाठ योजना में शिक्षण के उद्देश्यों का विवरण स्पष्ट व व्यावहारिक होता हैै।
4. पाठ योजना में प्रयुक्त होने वाली शिक्षण सहायक सामग्री का उल्लेख करना चाहिए जैस-चार्ट, ग्राफ, रेखागणित, माॅडल, स्लाइड, मानचित्र,फिल्म स्ट्रिप,स्लाइड आदि।
5. आदर्श पाठ योजना विद्यार्थियों की पूर्व ज्ञान पर आधारित होनी चाहिए।
6. स्तरानुकूल पाठ आधुनिक विषय वस्तु होती है जो शिक्षण बिंदु या संप्रत्ययों के रूप में लिखी जाती है।
7. छात्रों के क्रिया-कलापों व अधिगम क्रियाओं का अच्छा ज्ञान होता है।8. नवीन ज्ञान एवं पूर्वज्ञान का सम्बन्ध होता है।
9. शिक्षक को यह आभास बना रहता है कि उसका शिक्षण कहाँ तक सार्थक रहा है।
10. पाठ योजना में पाठ की अवधि, कक्षा के स्तर, विषयवस्तु प्रकरण आदि सामान्य सूचना का उल्लेख रहता है।
11. पाठ योजना में व्यक्तिगत विभिन्नता का ध्यान रखकर शिक्षण की व्यवस्था होती है।
12. पाठ को उचित सोपान में विभाजित कर देना चाहिए।
13. पाठ योजना में भाषा की सरलता स्पष्टता होनी चाहिए।
14. पाठ के लिए उपयुक्त शिक्षण विधि के प्रयोग की और संकेत किया जाना चाहिए।
15.विषय वस्तु का यथासंभव दूसरे विषय से समन्वय स्थापित होना चाहिए।
16. यथास्थान उदाहरणो का प्रयोग किया हुआ होना चाहिए।
17. पाठ योजना में सम्मिलित प्रश्नों में उपयुक्तता, सम्बन्धता और शृंखलाबद्धता होती है।
18. व्यक्तिगत विभिन्नताओ केआधार पर शिक्षण देने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
19. विकासात्मक तथा  विचारात्मक प्रश्नों का प्रयोग करना चाहिए।
20. पाठ की अवधि,कक्षा का स्तर,विषय वस्तु, प्रकरण आदि सामान्य सूचनाओं का उल्लेख किया जाना चाहिए।
21. छात्रों के लिए श्याम/पाठ का सारांश भी सम्मिलित होता है। ताकि मुख्य शिक्षण के बिन्दु जाने जा सके।
22. गृहकार्य की व्यवस्था होनी चाहिए।
23. छात्रों के मूल्यांकन के लिए प्रश्नों, पुनरावृत्ति प्रश्नों और अभ्यासों के प्रश्नों का विवरण रहता हैं।

पाठ योजना बनाते समय महत्वपूर्ण बिन्दु
  शिक्षण की कुशलता वह सफलता बहुत कुछ पाठ योजना के निर्माण पर निर्भर करती है अतः पाठ योजना बनाते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए-
1. विद्यार्थियों की शारीरिक व मानसिक योग्यता व क्षमताओं को जान लेना चाहिए।
2. पाठ योजना निर्माण में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन की जाने हेतु स्थान होना चाहिए।
3. पांच योजना बनाने से पहले विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए।
4. पाठ योजना बनाते समय कक्षा-स्तर का ज्ञान अवश्य होना चाहिए।
5. एक अच्छी पाठ योजना बनाने के लिए शिक्षक को अपने विषय की गहन जानकारी की साथ अन्य सभी विषयों का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
6. प्रकरण को एक या अधिक सोपानों में विभाजित करना चाहिए।
7. सोपानो हेतु शिक्षण विधि या नीति का चयन करना चाहिए।
8. पाठ योजना में उद्देश्यों को सावधानीपूर्वक स्पष्ट रुप से लिखना चाहिए।
9. पांच योजना का निर्माण करते समय शिक्षक को समय का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए।
10. शिक्षण सिद्धांतो,शिक्षण सूत्रों तथा शिक्षा विधियों का पूरा ज्ञान होना चाहिए।
11. पाठ के लिए आवश्यक सामग्री का निर्धारण तथा इसके प्रयोग को सुनिश्चित कर लेना चाहिए।
12. विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान की जानकारी शिक्षको होनी चाहिए।

Monday 17 February 2020

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर में मुख्य प्रायोगिक परीक्षा 20फरवरी को निर्धारित किया गया:-

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर में मुख्य प्रायोगिक परीक्षा 20फरवरी को निर्धारित किया गया:-



Information:-
समस्त मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय के बी.एड. प्रथम वर्ष प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रथम मुख्य प्रायोगिक परीक्षा का दिनाँक 20/02/2020 को विषय -SCHOOL  EXPERIENCE AND COMMUNITY WORK (शाला अनुभव व सामुदायिक कार्य ) रखा गया है।

➡ मुख्य प्रायोगिक परीक्षा -2020 होने के कारण मॉडल परीक्षा -2020 की आगे की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है,अगले  माह मार्च में मॉडल परीक्षा की तिथि निर्धारित करके सूचित किया जायेगा..

विशेष नोट:-

➡ १.SCHOOL  EXPERIENCE AND COMMUNITY WORK
के लिए आप को सामुदायिक कार्य और विद्यालय अनुभव के विषय मे पूरा पढना है।
२.🔅इकाई/पाठ योजना
   🔅उन्मुखीकरण डायरी
   🔅प्रतिपुष्टि पत्रिका
   🔅पर्सनल डायरी
  🔅सामुदायिक कार्य
  🔅अवलोकन पुस्तिका
  🔅योग शिक्षा

➡ सभी काॅपी महाविद्यालय प्रायोगिक परीक्षा के दिन लेकर आना अनिवार्य है।

➡ मुख्य प्रायोगिक परीक्षा मे सभी प्रशिक्षार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा आप मुख्य परीक्षा 2020 में फ़ैल हो जाएंगे


➡ जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अभी तक नही दिये है वो 18 फरवरी तक अवश्यरूप से दे देवें अन्यथा आप प्रायोगिक परीक्षा में बैठने से वंचित रह जायेगे...

➡ प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी के लिए एक दिवस क्लास लगने की संभावना है वो आप सभी को व्हाट्सप के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा..

➡ आप सभी बी.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप लोगों का मुख्य प्रायोगिक परीक्षा की तिथि होने के कारण "शैक्षिक भम्रण " को स्थगित की जा रही है जो की आगे की तिथि मे परिवर्तित किया जाना है दिनाँक निश्चित होने पर आप को सूचित किया जायेगा।

CTET 2020 Last Date:सीबीएसई सीटेट जुलाई एग्जाम के लिए ये है आवेदन की आखिरी तारीख,

CTET 2020 Last Date:सीबीएसई सीटेट जुलाई एग्जाम के लिए ये है आवेदन की आखिरी तारीख:-

नई दिल्ली. :-CBSE CTET 2020 Last Date: सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 जुलाई एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 जुलाई एग्जाम के लिए ऑनलाइऩ आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020है. 24 फरवरी के बाद कोई अभ्यर्थी सीटेट के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 जुलाई आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी विस्तार में पढ़ लें, और फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलत न करें.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए



ऑफिशियल वेबसाइट
https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx
 पर नोटिफिकेशन की मानें तो सीबीएसई सीटेट 2020 एग्जाम 5 जुलाई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. सीटेट की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी. पहला एग्जाम जुलाई में, जबकि दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाएगा.

सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए पास करना जरूरी होता है जो केंद्रीय विद्यायल में शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं. बिना सीटेट की परीक्षा पास किये कोई भी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यायल में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा.


सीबीएसई सीटेट (CTET) 2020 एग्जा में दो पेपर आयोजित किये जाते हैं. पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि दूसरा पेपर 9वीं से 12वीं ताक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है.

Saturday 15 February 2020

Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya Annual exam 2021Download admit card:-

 Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya Annual exam 2021 Download admit card:-

Information :-

समस्त मुख्य परीक्षा-2021 में सम्मलित होने वाले अंतिम वर्ष  की परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि मुख्य परीक्षा 2021 का ई-प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है..
  साथ ही हमारे द्वारा नीचे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है...
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Admit Card download here

      












Friday 14 February 2020

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय के मॉडल परीक्षा -2020 के समय सारणी में हुआ बदलाव ..

मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय के मॉडल परीक्षा -2020 के समय सारणी में हुआ बदलाव :-
सूचना:- 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण बी.एड. प्रथम वर्ष के अंतिम प्रश्न पत्र दिनांक 21 फरवरी 2020 को होने वाली परीक्षा में बदलाव किया गया जो , दिनांक 22 फरवरी को समय 2:30 PM से 5:30PM तक होना तय किया गया...

साथ ही बीएड द्वितीय वर्ष के अंतिम प्रश्न पत्र का समय 11:00 से 2:00 तक समय में परिवर्तन किया गया...
उक्त जानकारी परीक्षा प्रभारी के द्वारा दिया गया...

Thursday 13 February 2020

CG TET 2020 Apply Online Application 2020

CG TET 2020 Apply Online Application 2020:-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा TET 2020 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। cgvyapam.choice.gov.in कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक शाला एवं कक्षा 6 से 8 तक उच्च प्राथमिक शाला में अध्यापन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पात्रता परीक्षा में शामिल होकर शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।
vyapam.cgstate.gov.in  उक्त पात्रता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए सम्पूर्ण विवरण को अच्छे से अवश्य पढ़ें।

 शिक्षा विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए TET उत्तीर्ण करना आवश्यक है। क्योंकि कक्षा 1 से लेकर 8 तक के कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की नियुक्ति हेतु यह अर्हता हासिल करना अनिवार्य है।
यदि आप बेरोजगार है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो नीचे सरकारी नौकरी की जानकारी को देखें-

ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि- 14 फरवरी शुक्रवार 2020 से।

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 01 मार्च रविवार 2020 तक।

वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 13 मार्च 2020


परीक्षा केंद्र- सभी 28 जिला मुख्यालयों में